Indian Spinner Yuzvendra Chahal asked Rohit about his clean-shaved face to which the latter replied that his daughter Samaira doesn’t like his beard. That's why Rohit Sharma his started to clean his beard. A Video which was posted by BCCI, Rohit Sharma got candid with Kuldeep yadav and Yuzvendra Chahal.
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है. रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर क्यों वो अब क्लीन शेव रखने लगे हैं? इसके पीछे उनकी बेटी समायरा का हाथ है. दरअसल, रोहित की प्यारी बेटी समायरा को रोहित की दाढ़ी अच्छी नहीं लगती है. जब रोहित की दाढ़ी बड़ी होती है तो वो उसके साथ नहीं खेलती है. रोहित के गोद में भी नहीं आती है. इसी वजह से रोहित शर्मा ने अब क्लीन शेव रखना शुरू कर दिया है. बीसीसीसीआई टीवी के एक वीडियो में एंकर बने रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है.
#SamairaSharma #RohitSharma #YuzvendraChahal